बस्तर

कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित
13-Apr-2021 9:35 PM
 कोरोना कंट्रोल  रूम स्थापित

जगदलपुर, 13 अप्रैल । बस्तर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिला कंट्रोल रूम का दूरभाष 07782-223122, बस्तर नोनी हेल्पलाइन 9311042990, विकासखण्ड दरभा 7587412717, 9424108534, बास्तानार 7587728582, 9425596184, तोकापाल 7974638969, 9425595934, लोहण्डीगुड़ा 9406077774, 9424280565, जगदलपुर 8109719847, 7772926786, बकावण्ड 9406109278, 9479212736, बस्तर 9407718240, 8319733627, 9406075146, जगदलपुर शहरी क्षेत्र के लिए 758701775 उपरोक्त कंट्रोल रूम में कोविड-19 से संबंधित आवश्यक जानकारी हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज जिसमें अत्यंत गंभीर मरीजों हेतु मेडिकल कॉलेज डिमरापाल सामान्य पॉजिटिव मरीजों के लिए धरमपुरा पी.जी.कॉलेज हॉस्टल एवं प्राईवेट एम.पी.एम अस्पताल में इलाज की सुविधा है। बिना लक्षण एवं बिना गंभीर बीमारी से ग्रसित तथा 60 वर्ष उम्र से कम पॉजिटिव मरीजों के लिए होम आईसोलेशन की सुविधा है, किन्तु इन्हें बस्तर नोनी एप्प में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news