राजनांदगांव

लॉकडाउन का उल्लंघन, साढ़े 6 हजार जुर्माना
13-Apr-2021 10:09 PM
लॉकडाउन का उल्लंघन, साढ़े 6 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 13 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने जिलेभर में लॉकडाउन लगाया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अर्थदंड की कार्रवाई करते 6500 रुपए वसूली की।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में भ्रमण करते उल्लंघन करने वालों से अर्थदंड की वसूली की। सोमवार को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर पंचायतत गंडई की टीम ने सब्जी बेचते एक व्यक्ति को पकडक़र एक हजार का अर्थदंड लगाते प्रोटोकॉल का पालन करने समझाईश दी। वहीं मुर्गी फार्म में मटन बेचने पर कार्रवाई करते 5 हजार तथा एक व्यक्ति को मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। 

इस तरह टीम ने कार्रवाई करते 6 हजार 500 रुपए का अर्थदंड वसूला। उक्त कार्रवाई के दौरान नायाब तहसीलदार भरतलाल ब्रम्हें, सीएमओ प्रमोद शुक्ला, थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा एवं तीनों विभाग की टीम मौजूद थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news