राजनांदगांव

विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने रखी मांग
13-Apr-2021 10:09 PM
 विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 अंबागढ़ चौकी, 13 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में राजनांदगांव जिले में फैली भयावह स्थिति एवं लचर स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते  खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जिले में आक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर बेड एवं जीवनरक्षक रेमडेशिविर इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है।

विधायक श्रीमती साहू ने सोमवार को छग प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक में शामिल हुई। विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया के अलावा सीएम श्री बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री सिहंदेव के अलावा अन्य मंत्री व विधायकगण शामिल हुए। बैठक में विधायक श्रीमती साहू ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण के हालातों में मिल रहे स्वास्थ्य व चिकित्सीय सुविधाओ पर चिंता जाहिर करते जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग की। उन्होंने जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर बेड व आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कोरोना से पीडि़त मरीजों के लिए आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग रखी। उन्होंने विभिन्न प्रयासों के लिए सीएम बघेल व स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव का आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news