राजनांदगांव

अंदरूनी इलाकों में लॉक डाउन बेअसर
13-Apr-2021 10:11 PM
अंदरूनी इलाकों में लॉक डाउन बेअसर

गंडई, 13 अप्रैल। गंडई नगर के अदरूनी चौक चौराहों में लॉक डाउन का धजिय्या उड़ाया गया।  कलेक्टर ने पूरे जिले भर में लाकडाउन लागू कर दिया है नियम कायदे और धाराएं पिछले बार हुए लॉक डाउन से ज्यादा सख्त बनाया गया है जिसकी कड़ाई से पालन करवाने प्रशाशनिक अमले के जिम्मे दिया गया है। 

गंडई नगर के मुख्य चौक, हाइवे सडक़ एवं थाना के सामने लाकडाउन का पूरा असर देखने को मिलता है इन जगहों पर विरानीयत छाई रहती है परंतु नगर के सभी वार्डों के अंदुरुनी इलाकों में लोग बेख़ौफ़ होकर घूम रहे है और सामाजिक दुरी जैसे नियमों को ठेंगा दिखा रहे है वहीं कुछ दुकानदार अपनी दुकानदारी भी दुकान बंद करके बाहर से समानों को बेच रहे है। अभी बीते दिन ईंट भ_े में मजदूरों द्वारा कार्य कराया जा रहा था। बीते कल वार्ड नम्बर 09 में मछली और मुर्गा बेचा जा रहा था । इस प्रकार लगातार लॉक डाउन के नियमों को तोड़ा जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट