बिलासपुर

महिला एसडीएम से गाली-गलौच, धक्का-मुक्की, मोटर पार्ट्स विक्रेता गिरफ्तार
14-Apr-2021 7:01 PM
महिला एसडीएम से गाली-गलौच, धक्का-मुक्की, मोटर पार्ट्स विक्रेता गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 अप्रैल।
बिना मास्क लगाये सामान बेच रहे दुकानदार और उसकी बहन ने एसडीएम के साथ गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की की। पुलिस ने तुरंत भाई, बहन को हिरासत में ले लिया। बाद में दुकानदार के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया।

घटना जांजगीर-चाम्पा जिले के शिवरीनारायण की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को कोरोना गाइडलाइन के पालन का निरीक्षण करने के लिये एसडीएम मेनका प्रधान, तहसीलदार पुलिस बल के साथ शिवरीनारायण में थीं। एक दुकान बालाजी मोटर्स में उन्होंने पाया कि दुकानदार बिना मास्क पहने बैठा है। उन्होंने दुकान जाकर उन्हें मास्क पहनने कहा। इससे दुकान संचालक सुशील बंजारे व उसका भाई भड़क गया और एसडीएम तथा पुलिस वालों से वह गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच युवक की बहन वहां पहुंच गई। उसने एसडीएम को धक्का दे दिया। इससे पुलिस वाले तुरंत अलर्ट हुए और सुशील तथा उसकी बहन को गाड़ी में बिठाकर थाने ले आये। थाने में मालूम हुआ कि दुकानदार की बहन मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। उसे छोड़ दिया गया। नगर पंचायत के सीएमओ हितेन्द्र यादव की शिकायत पर सुशील बंजारे के खिलाफ महामारी एक्ट सहित आईपीसी की धारा 186, 294 तथा 506 के तहत कार्रवाई की गई है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news