बस्तर
संसदीय सचिव ने लिया रेमडेसिविर की उपलब्धता का जायजा
14-Apr-2021 9:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 14 अप्रैल । संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने आज गम्भीर कोरोना मरीजों के लिए उपयोगी दवा रेमडेसिविर की उपलब्धता का जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया 150 एमपुल वर्तमान में उपलब्ध है। इसके साथ ही शासकीय मेडिकल कॉलेज को भी उपलब्ध कराया जाता है। इस दवा का उपयोग सिर्फ गंभीर मरीजों के उपचार के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों की उपचार के लिए जरूरी सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही हैं और इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि करीब 5 हजार कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए वर्तमान में दवाइयां उपलब्ध हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे