राजनांदगांव

स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशीयन व फार्मासिस्ट के संविदा पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन
15-Apr-2021 6:21 PM
स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशीयन व फार्मासिस्ट के  संविदा पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन

चयनित अभ्यर्थियों को 16 तक उपस्थित होने के निर्देश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देशानुसार जिला खनिज संस्थान न्यास के तहत स्टॉफ नर्स (डीएमएफ), लैब टेक्निशीयन (डीएमएफ) एवं फार्मासिस्ट (डीएमएफ) के संविदा पद पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव के अंतर्गत की गई है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर तथा अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 16 अप्रैल तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

 स्टाफ नर्स चयनित अभ्यर्थी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में स्टाफ नर्स के लिए  पुष्पा मंडावी, यामिनी, वीणा खोब्रागढ़े, माधुरी राय, सुनिता निर्मलकर, अराधना पम्मी तिर्की, सरोज दिवान, मंजूलता गर्ग, चमेली तथा त्रिवेणी का चयन किया गया है। इसी तरह अन्य सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ नर्स के लिए श्यामा उइके, सरीता निर्मलकर, रक्षन्दा टांडेकर, ज्योति टंडन, पूजा, तोरण कुमारी, कविता वर्मा, गौरी देवांगन, जयश्री सिन्हा, सीमा साहू, दिपांजली साहू, कंचन, विद्या, यामिनी, गीतांजली यादव, मोनिका साहू, दीपिका वर्मा, अंजू मैथ्यू, दीप्ति तिवारी, यामिनि, नीतू, चांदनी, कान्ता यादव, रश्मी वर्मा, तेजस्विनी, तारामती, रूचि कंवर, चुम्मन, लिलेश्वरी मलियार्य, गंगोत्री नायक, जशवन्त कुमार सहारे, रेणु ठाकुर, चमेली चंद्रवंशी, नंदनी, खेमिन चोरिया, चुलेश्वरी, प्रतिमा कलामे, ममता पुरामें, जसमत, शीतेश्वरी जमदार, सुरेखा कंवलिया, लक्ष्मी कोसरे, कल्पना, सुषमा सोनटेके, मृणाली रामटेके, आकांक्षा श्यामकर, एकता, सबिता निर्मलकर, तारिणी वर्मा, चंद्रिका सिन्हा, अंजू देवांगन, गौतम साहू तथा कुसुमलता सिन्हा का चयन किया गया है। 

 लैब टेक्निशीयन चयनित अभ्यर्थी
खिलेश, आशीष कुमार, मुकेश कुमार देवांगन, नारदराम साहू, राजेन्द्र बंजारे, सीमा, अखिल जंघेल, मुकेश कुमार देवांगन, रितेश कुमार वर्मा, दिलीप कुमार वैष्णव, पूजा, शिप्रा मुटकुरे, डिगेश देवांगन, कैलाश जोशी, मंजू, जीत सिंह, कुलेश्वर, शुभम साहू, खिलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार साहू, ललिता वर्मा, भूषण दास वैष्णव, मनेन्द्र कुमार बोरकर, प्रिन्सी जोशी, तजेश्वरी, भुनेश्वरी, नीतू मंडावी, खिलेन्द्र कुमार, डिलेश्वरी कोमरे, गितेश्वर कुमार, अंकिता एक्का, श्वेता टोप्पो, यशोदा राठिया, सेवा लकड़ा एवं छाया राठिया का चयन लैब टेक्निशीयन (डीएमएफ) के संविदा पद के लिए किया गया है।

फार्मासिस्ट चयनित अभ्यर्थी
उमेश कुमार, अंगेश्वरी कुमार देवांगन, ईशा साव, गोविंद कराडे, गुलशन कुमार, सीमा यादव, बिरेन्द्र कुमार, सोनम मेश्राम, प्रिया साहू, बीरेन्द्र, सोनिया रथी, मोनिका मेश्राम, देवेन्द्र कुमार, लक्ष्मी ध्रुवे, हरिशंकर एवं प्रतिमा का चयन फार्मासिस्ट (डीएमएफ) के संविदा पद के लिए किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news