धमतरी

पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने सपत्नीक मिट्टी पूजन किया
15-Apr-2021 6:36 PM
पूर्व विधायक श्रवण मरकाम  ने सपत्नीक मिट्टी पूजन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 अपै्रल।
13 अपै्रल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2078 हिन्दू नववर्ष के अवसर पर ग्राम मुकुंदपुर स्थित अपने निज निवास में पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम ने पवित्र भगवा ध्वज लगाया।

श्री मरकाम ने सपत्नीक अपने निवास में कलश पूजन व मिट्टी पूजन कर हिन्दू नव वर्ष मनाया।
श्री मरकाम ने कहा कि पर्यावरण की देखभाल करना हम सब का कर्तव्य है। मिट्टी के संरक्षण और संवर्धन से सृष्टि के समस्त जीवों का कल्याण इसमें निहित है। आज अत्यधिक रासायनिक दवाई, खाद के प्रयोग से मिट्टी की उपजाऊपन घट रही है। इस रासायनिक खाद दवाई का प्रभाव खाद्य पदार्थ पर रहता है। इससे मानव जीवन की प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाता है। लगातार पेड़ों के कटाई से भूमिक्षरण हो रहा है। इसी गंभीर विषय को लेकर पूरे भारत में भूमि सुपोषण एवं संरक्षण के तहत भूमि सुपोषण एवं संरक्षण राष्ट्र स्तरीय जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी बंधु जन अपने खेत या बाड़ी की मिट्टी लाकर उसमें कलश सजा,जल चढ़ाकर प्रार्थना के साथ अपने-अपने घरों में रहकर मिट्टी पूजन कर हिन्दू नव वर्ष मनाया।

पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए हिन्दू नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news