कोरिया

जिला अस्पताल के 13 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव
17-Apr-2021 5:30 PM
 जिला अस्पताल के 13 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 17 अप्रैल।
कोरिया जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी इसके चपेट में आने लगे हंै। वहीं मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, खडग़वां सहित दूसरे केन्द्र से सीधे रेफर के माध्यम से आ रहे मरीजों को बिना कोरोना टेस्ट के भेज दिया जा रहा है, ऐसे ही एक-दो रेफर मामले में कल और आज मिलाकर दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कोरिया जिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी इन दिनों कोरोना संक्रमित होते जा रहे हंै। अब तक 13 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित है, जिसमें 5 एसएनसीयू, 5 नर्सिग स्टाफ और 3 वार्ड बॉय शामिल हैं। इसके पूर्व एक दो चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो बाद में ठीक होकर काम पर लौट चुके हंै। वहीं जिले भर का कोरोना का प्रभार देख रहे चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके है, उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि जिले भर से कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। ऐसे मरीजों को कोविड टेस्ट करके रेफर किया जाना चाहिए, ताकि ऐसे मामलों को कोरोना अस्पताल में रखा जा सके। 

इधर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी से जिला अस्पताल बैकुंठपुर आने वाले लगभग मरीजों का कोरोना टेस्ट नहीं किया जा रहा है, कोरोना लक्षण वाले मरीज को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। जब मरीज जिला अस्पताल पहुंचता है तो उसे भर्ती करने जैसी औपचारिकता वार्ड बॉय और नर्स फौरी तौर पर करते हंै, जिसके बाद कोरोना टेस्ट होता है, तब तक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके होते हैं। जिला अस्पताल के 13 स्वास्थ्य कर्मियों का इलाज जारी है। 

46 से 51 हुआ मौत का आंकड़ा
कोरिया जिले में अब तक 50 लोगों की मौत कोरोना से होना सरकारी आंकड़ा बताया जा रहा है। कल शाम एक कोरोना संक्रमित की मौत जिला अस्पताल में हुई, जबकि आज सुबह एक महिला की मौत हो गई। चिकित्सकों की मानें तो मृत महिला के 35 प्रतिशत से ज्यादा फेफड़े संक्रमित हो चुके थे, जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके पूर्व जिला अस्पताल में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, उसे भी बिना कोरोना टेस्ट के बैकुंठपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया था, बाद में जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसका कोरोना टेस्ट करवाया, वो पॉजिटिव पाया गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news