सरगुजा

भगत ने सीतापुर में भिजवाई कोरोना उपचार, जांच व सुरक्षा सामग्री
17-Apr-2021 5:50 PM
भगत ने सीतापुर में भिजवाई कोरोना उपचार, जांच व सुरक्षा सामग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 अप्रैल।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने लगातार दूसरे दिन सीतापुर क्षेत्र के लिये कोविड उपचार, जाँच व सुरक्षा सामग्री भिजवाई। 
इन उपचार सामग्रियों को सामुदायिक केंद्रों व कोविड उपचार केंद्रों में भिजवाया जाएगा। इनमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, ट्रिपल लेयर मास्क, एन 95 मास्क, ग्लव्स, हैंडसैनिटाइजऱ, इन्फ्यूजऩ पम्प एवं अन्य ज़रूरी सामग्रियाँ हैं। कोविड के लगातार बढ़ते मामलों को बीच मंत्री अमरजीत भगत लगातार परिस्थितियों पर नजऱ रखे हुए हैं। इतना ही नहीं वे हेल्पलाइन नंबर के ज़रिये ज़रूरतमंदों तक मदद पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन में किसी के पास खाद्य सामग्री की कमी न हो इसके लिये भी वे प्रयासरत हैं। उन्होंने निर्देश जारी किये हैं कि उचित मूल्य की दुकानों पर कोविड की रोकथाम हेतु समुचित प्रयास किये जाएँ। सामाजिक दूरी के पालन हेतु दुकानों के बाहर जगह को चिह्नांकित करने, दुकानों में सैनिटाइज़ेशन की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि हितग्राहियों व उचित मूल्य की दुकानों के कर्मचारी मास्क ज़रूर पहनें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news