सरगुजा
कोरोना मरीजों के परिजनों को परामर्श एवं सूचना देने के लिए टीम गठित
17-Apr-2021 7:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 17 अप्रैल। शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर मूर्ति के द्वारा कोरोना मरीजों के परिजनों को परामर्श एवं सूचना देने हेतु चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई गई है। टीम में डॉ अनिल प्रसाद, मोबाईल नंबर 9826198505 डॉ आर एन गुप्ता मोबाइल नंबर 98262 09965 एवं डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता मोबाईल नंबर 930196 9795 शामिल है। कोरोना मरीज के परिजन इनसे आवश्यक परामर्श और सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे