दन्तेवाड़ा

खान पर्यावरण-खनिज संरक्षण सप्ताह, कई आयोजन
17-Apr-2021 8:25 PM
खान पर्यावरण-खनिज संरक्षण सप्ताह, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 अप्रैल। एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली काम्प्लेक्स में भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के तत्वावधान में आयोजित खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 12 से 18 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इस दौरान विविध आयोजन होंगे।

पहले दिन अधिशासी निदेशक के द्वारा प्रशिक्षण सुरक्षा तथा पर्यावरण विभाग के प्रांगण में झण्डा रोहण के साथ बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली काम्पलेक्स में खान पर्यावरण एंव खनिज संरक्षण सप्ताह 2020-21 का शुभांरभ हुआ। झण्डा रोहण के पश्चात् अधिशासी निदेशक ने उपस्थित कार्मिकों को खान पर्यावरण एंव खनिज संरक्षण शपथ दिलायी। शपथ के पश्चात् प्रशिक्षण सुरक्षा तथा पर्यावरण विभाग के नीवन भवन में वृक्षारोपण कार्य किया गया। वृक्षारोपण में अधिशासी निदेशक के साथ-साथ  पी. के. मजुमदार मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन, केसी गुप्ता महाप्रबंधक खनन, तथा दोनों श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपरोक्त तीनों कार्यक्रमों में प्रशिक्षण सुरक्षा तथा पर्यावरण विभाग तथा जनपद अभियंत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष सीव्ही सुब्रमण्यम तथा एमएम अग्रवाल अपने अपने विभाग के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ संलग्न रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ, एसडी खटावकर उपमहाप्रबंधक पर्यावरण ने किया।

इसी प्रकार से ध्वजारोहण का कार्यक्रम निक्षेप क्रं. 10,11ए खनन कार्यालयों में भी एसएसएन मूर्ति महाप्रबंधक खनन निक्षेप क्रं 10,11ए तथा बीएस कोसमा उपमहाप्रबंधक खनन निक्षेप क्रं 5 के नेतृत्व में हुआ। खान पर्यावरण एंव खनिज संरक्षण सप्ताह 2020-21 के अन्तर्गत 13 से 18 अप्रैल तक छात्रों के लिए उनके विद्यालयों में चित्रकारी एवं निबंध लेखन, कार्मिकों हेतु नारा एवं निबंध लेखन, तथा गृहणियों हेतु नारा प्रतियोगिता का ऑनलाईन माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह के आयोजन में प्रचलित कोरोना दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को कोरोना से बचाव की पूर्ण सावधानी बरतने की सुझाव दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news