सरगुजा
कोरोना उपचार के लिए टास्क फोर्स समिति गठित
17-Apr-2021 8:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 17 अप्रैल। शासकीय मेडिकल कालेज में वैश्विक महामारी कोविड 19 के निदान हेतु टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है।
मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा जारी आदेशानुसार कोविड एचआर मैनेजमेंट हेतु डॉ जे के भूटानी, वयस्को के उपचार हेतु डॉ. ऋ षभ गुप्ता, शिशुओं के उपचार हेतु डॉ. राकेश गुप्ता, कोविड रेफरल हेतु डॉ. अर्पण चौहान, कोरोना टेस्टिंग के लिए डॉ. विकास पांडेय, कोविड वायरोलॉजी टेस्ट के लिए अरविंद सिंह, कोविड सप्लाई हेतु डॉ. के पी विश्वकर्मा, मर्चुरी क लिए डा.ॅ संतु बेग तथा नॉन कोविड के लिए डॉ. नितेश दुबे टास्क फोर्स समिति में शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे