दुर्ग

रोते-बिलखते बुजुर्ग महिला की मौत
18-Apr-2021 7:08 PM
रोते-बिलखते बुजुर्ग महिला की मौत

दुर्ग, 18 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के इस दौर में कहीं-कहीं इंसानियत भी शर्मशार हो रही है। दो दिन पूर्व एक अज्ञात महिला को उसके परिजन बुजुर्ग की तबियत खराब होने पर कोरोना जांच करवाने की बात कहकर दुर्ग ले आये और दुर्ग रेलवे स्टेशन के पार्किंग परिसर पर छोड़ गए और वापस ही नहीं आये और उसका परिचय पत्र भी ले गए ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके। 

उक्त बुजुर्ग को रोता-बिलखता देख युवा मोर्चा महामंत्री नितेश साहू ने उनसे पूछा तो उसने आप बीती बताई पर व सिर्फ रोए जा रही थी। सही पता बताने की स्थिति में नहीं थी। नितेश साहू और राहुल पाटिल द्वारा बुजुर्ग को पानी और अल्पाहार बिस्किट लाकर दिया गया और सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गई पर कोई सूद नहीं लिया गया।  

अगले दिन उसी स्थान पर बुजुर्ग महिला मृत पाई गई जिसकी सूचना नितेश साहू द्वारा फोन के माध्यम से थाना मोहन नगर और जिला प्रशासन को दिया गया पर देर रात तक रेलवे पुलिस और मोहन नगर पुलिस उलझी रही कि उक्त सीमा किसकी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news