बलौदा बाजार

स्टेशनों पर अन्य प्रांतों से मजदूरों की वापसी जारी
18-Apr-2021 7:10 PM
स्टेशनों पर अन्य प्रांतों से मजदूरों की वापसी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 अप्रैल।
कोरोना महामारी के दूसरे फेज के साथ हीं पलायन कर गये बाहर राज्यों के मजदूर अब वापस आने लगे है केन्द्र सरकार ने आज फिर घोषणा की है कि श्रमिकों को लाने विशेष श्रमिक ट्रेन चलाई जाएगी।

 रेल्वे स्टेशन पर लगभग 40 मजदूर विभिन्न टेऊनों से भाटापारा स्टेशन पर उतरे है रेल्वे स्टेशन पर अन्य प्रांतों से आने वाले मजदूरों की जांच की जा रहीं है। जिन मजदूरों को संक्रमित पाया जा रहा है उनकी स्थिति के अनुसार उन्हे कोविड हास्पिटल या होम आईसोलेशन तथा क्वारेंटाईन सेंटर जैसे स्थानों पर भेजा जा रहा है पहले फेज के बाद जो मजदूर पुन: वापस लौट गये थे अब वे पुन: लौटने लगे है. सभी श्रमिक बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के विभिन्न विकासखंण्डो के निवासी हैं। 

आये सभी श्रमिक के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक टीम स्टेशन पर अपनी सेवायें दे रहे है जिसमे एक जानकारी के अनुसार शिक्षकों की भी डयूटी लगाई गई है. जांच टीम 100 डिग्री फारेनहाइट अथवा लक्षण जैसे खाँसी, बुखार, सांस में तकलीफ होने उन्हें 10 मिनट अलग से बैठाने के उपरांत लक्षण वालो का विशेष रूप से जांच की जा रहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news