सरगुजा

सरगुजा में 13 घंटे के अंदर कोरोना से 8 लोगों की मौत, 4 दिनों में 18 लोगों की गई जान
18-Apr-2021 9:35 PM
सरगुजा में 13 घंटे के अंदर कोरोना से 8 लोगों  की मौत, 4 दिनों में 18 लोगों की गई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 अप्रैल। सरगुजा जिला में कोरोना महामारी भयावह रूप लेता जा रहा है। आलम यह है कि अम्बिकापुर मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में 13 घंटे के भीतर 8 संक्रमितों की मौत हो गई। गत 4 दिनों के अंदर कुल 18 लोगों ने अपनी जान गवाई है। अधिकांश मौतों का कारण चिकित्सकों द्वारा ऑक्सीजन लेवल का कम होना बताया जा रहा है। जिन लोगों की मौत हुई है वह सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर व कोरिया जिला के है।

पूरे सरगुजा संभाग की बात की जाए तो सरगुजा में पिछले एक सप्ताह से 200 के ऊपर मरीज मिल रहे थे लेकिन यहां अब संक्रमितों की संख्या में संख्या 400 के करीब पहुंच गई है। सूरजपुर व कोरिया जिला में भी प्रतिदिन 150 के ऊपर मरीज मिल रहे है। जशपुर जिला में हालात सरगुजा की ही तरह है,यहां भी मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन 200 से 300 की संख्या पर पहुंच गया है। कोरोना की दूसरी लहर जब से शुरु हुई है तब से संक्रमितों व उनकी मौत की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सप्ताहभर से जहां सरगुजा जिले में 200 से अधिक संक्रमित मिल रहे थे, वहीं 16 अप्रैल को यह आंकड़ा, 400 को भी पार कर गया था। प्रशासन के लगातार प्रयास के बाद भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते चला जा रहा है। अंबिकापुर कोविड अस्पताल में प्रतिदिन नए संक्रमितो के मिलने के कारण भरा पड़ा है।

आकड़ों पर नजर डाले तो 17 अप्रैल की शाम 4 बजे से 18 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक कोविड अस्पताल में 8 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिन संक्रमितों की मौत हुई है। उनमें अम्बिकापुर नगर के नमनाकला निवासी देवेंद्र चौबे 65 वर्ष,शहर के ही सदर रोड निवासी नवाबुद्दीन 58 वर्ष,बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर निवासी राहुल कुमार 32 वर्ष, कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी रामबदन 45 वर्ष, कोरिया जिले के ही भरत सिंह 27 वर्ष, सरगुजा जिला के सीतापुर निवासी मजहर अंसारी 60 वर्ष,धौरपुर के ग्राम जमीरा निवासी फूलजन राम 55 वर्ष एंव जशपुर जिले के कुनकुरी निवासी निर्मल मिंज 45 वर्ष का निधन हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news