बलौदा बाजार

मेडिकल ऑक्सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना
19-Apr-2021 7:11 PM
मेडिकल ऑक्सीजन के लिए  नियंत्रण कक्ष की स्थापना

बलौदाबाजार,19 अप्रैल। कोरोना संक्रमित मरीज़ों की इलाज में उपयोगी ऑक्सीजन के वितरण एवं परिवहन सुनिश्चित करने के लिए यहां संयुक्त जिला कार्यालय में मेडिकल ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। डिप्टी कलेक्टर खम्मन लाल सोरी (99938 62279) नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। नियन्त्रण कक्ष के संचालन के लिए गठित समिति में उद्योग विभाग के जीएम सत्येंद्र सिंह बघेल (94242 74028) आरटीओ एस. एल.लकड़ा (94252 56114) औषधि निरीक्षक किशोर ठाकुर (87700 52117)और सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी को सदस्य नियुक्त किये गए हैं। 
समिति जिले में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं अस्पतालों में इनका वितरण की निगरानी करेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news