बस्तर

होम आइसोलेशन में डॉक्टरी सलाह, आक्सीमीटर और थर्मामीटर मुफ्त में दें - तरुणा
19-Apr-2021 10:03 PM
 होम आइसोलेशन में डॉक्टरी सलाह, आक्सीमीटर और थर्मामीटर मुफ्त में दें - तरुणा

जगदलपुर, 19 अप्रैल । आम आदमी पार्टी ने  बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को व्हाट्सप्प के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है। जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को दिल्ली की तर्ज पर फ्री डाक्टरी सलाह ,आक्सीमीटर और थर्मा मीटर की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे बस्तर जिले में जिस प्रकार से कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं उसमें जनता के बीच भय का माहौल बना हुआ है। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सामने आ रही है। जिसके चलते जिला  प्रशासन ने 15 तारीख से लेकर 22 तारीख तक पूरे बस्तर जिले को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया है।इस बीच जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन द्वारा होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है और क्रिटिकल मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है।जब होम आइसोलेशन की प्रकिया की जातीहै तो डाक्टर की डेली फीस ,आक्सीमीटर और थर्मामीटर आवश्यक रूप से लेने की बात कही जाती है।जिसमे आक्सीमीटर और थर्मा मीटर बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण है कोरोना हेतु।जिसकी बाजार रेट 1000 से 2500 तक है जो कि हर व्यक्ति के लिए लेना सम्भव नही होता।साथ ही साथ डाक्टरी सलाह भी मंहगी होती है।

इस कारण से मरीज  होम आइसोलेशन को छोड़ अस्पताल में भर्ती होने हेतु मजबूर हो जाता है जिससे स्तिथि बदहाल  होते जा रही है।इस पर  तरुणा बेदरकर ने मांग की है कि होम आइसोलेशन के अंतर्गत रहने वाले मरीज़ों को आक्सीमीटर और थर्मामीटर फ्री दिया जाए।और डाक्टरी सलाह भी मुफ्त कि जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news