बिलासपुर

संभागीय कोविड अस्पताल में 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बने, आयुर्वेदिक अस्पताल में भी 60 की तैयारी
20-Apr-2021 6:40 PM
संभागीय कोविड अस्पताल में 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बने, आयुर्वेदिक अस्पताल में भी 60 की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अप्रैल।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिये तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं।

संभागीय कोविड अस्पताल बिलासपुर में 40 अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगभग तैयार हैं, जो 21 या 22 अप्रैल तक मरीजों के लिये उपलब्ध हो जायेंगे। इस समय यहां 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं। इन्हें मिलाकर संख्या 140 हो जायेगी। आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हैरिस एस., अतिरिक्त कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने अंतिम चरण की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन व एसडीएम देवेन्द्र पटेल भी उपस्थित थे।

इन अधिकारियों ने आज जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। यहां पर भी नया कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस  इस अस्पताल में 60 ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर तैयार किये जायेंगे।

इस तरह कुछ दिनों के भीतर 100 अतिरिक्त बेड मिल जायेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news