कोण्डागांव

टूटे स्टॉपर की सूचना देकर मौके पर ठीक करते दिखे
20-Apr-2021 8:53 PM
 टूटे स्टॉपर की सूचना देकर मौके पर ठीक करते दिखे

कोण्डागांव, 20 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के फ्रेंड्स कॉर्नर शॉप के संचालक अजहर रिजवी उर्फ अज्जू 19 अप्रैल को जागरूक नागरिक का जीवंत उदाहरण देते हुए नजर आए। दरअसल 19 अप्रैल की रात वे रायपुर की ओर से कोण्डागांव की ओर आ रहे थे, इसी दौरान उन्हें नारंगी नदी पुल पर स्टॉपर टूटे हुए नजर आए, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना दिखाई दे रही थी। इस संभावना को देखते हुए अजहर रिजवी उर्फ अज्जू ने हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस पार्टी को मौके पर बुलाया। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ टूटे हुए इस स्टॉपर को व्यवस्थित करते हुए उन पर अंधेरे में चमकने वाले स्टीकर भी लगाने में अपना सहयोग दिया। नेशनल हाईवे में इस तरह की सामग्री होने से गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।


अन्य पोस्ट