सरगुजा

मारवाड़ी युवा मंच ने कोरोना पीडि़तों के लिए शुरू की ऑक्सीजन व व्हीलचेयर सेवा
20-Apr-2021 9:05 PM
 मारवाड़ी युवा मंच ने कोरोना पीडि़तों के लिए शुरू की ऑक्सीजन व व्हीलचेयर सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 अप्रैल। कोरोना महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है तो वहीं छत्तीसगढ़ में भी रोजाना हजारों केस सामने आ रहे हैं।अस्पतालों में बेड खाली नहीं मिल रहे हैं तो वहीं हजारों की संख्या में लोग होम आइसोलेशन में अपने घरों पर इलाज करा रहे हैं।पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।कोरोना पीडि़तों में ऑक्सीजन लेवल कम होने पर जान का खतरा बढ़ जाता है जिसके लिए ऑक्सीजन चढ़ाना जरूरी हो जाता है।अंबिकापुर शहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच अंबिकापुर द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की सेवा शुरू की गई है।

मारवाड़ी युवा मंच अम्बिकापुर के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया कि रोजाना फोन आते हैं कि ऑक्सीजन की जरूरत है।होम आइसोलेशन पर रह रहे मरीजों को देर रात ऑक्सीजन लेवल कम होने पर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ जाती है जिस पर बाजार में ऑक्सीजन ना मिलने की दिक्कत से मरीज व घरवालों को जूझना पड़ता है,जिसको ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच अंबिकापुर द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की सेवा शुरू की गई है।साथ ही जो मरीज चलने फिरने में असमर्थ हैं उनके लिए व्हीलचेयर सेवा भी उपलब्ध कराई जाए जा रही है। मारवाड़ी युवा मंच ने ऑक्सीजन सिलेंडर व व्हीलचेयर की जरूरत पडऩे पर शुभम अग्रवाल 8103466066, रोमी बंसल 9826156588,सौरभ केडिया 9479145000,अजय केडिया 9425257204 से संपर्क कर ऑक्सीजन सिलेंडर व व्हीलचेयर ले सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news