दुर्ग

सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं ग्रामीण
21-Apr-2021 7:47 PM
 सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं ग्रामीण

सभी पंचायतों में उपलब्ध कराए गए हैं पल्स आक्सीमीटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अप्रैल।
जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी विशेष रूप से अलर्ट किया गया है। यहाँ स्थानीय अमले द्वारा कोरोना मरीजों के चिन्हांकन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी की जा रही है कि सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण कोरोना के हो सकते हैं ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी फीवर क्लीनिक पहुँचकर टेस्ट कराएं। 

टेस्ट करने पर पाजिटिव आते ही चिकित्सक के परामर्श पर हास्पिटल रिफर करने या होम आइसोलेशन की सलाह दी जाएगी, इसके साथ ही मरीज को रोग निरोधी किट भी दी जाएगी। 
ग्रामीण क्षेत्रों में सलाह दी गई है कि कोरोना के लक्षणों को गंभीरता से लें और ऐसे लक्षण उभरते ही तुरंत टेस्ट कराएं। इसके साथ ही ग्रामीणों को यह भी सलाह दी गई है कि यदि कोरोना मरीज के निकट संपर्क में रहे हों तो भी टेस्ट करा लें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news