दन्तेवाड़ा

लॉकडाउन में बिना मास्क व फिज़ूल घूम रहे लोगों की एसडीओपी ने ली क्लास
21-Apr-2021 9:19 PM
 लॉकडाउन में बिना मास्क व फिज़ूल घूम रहे लोगों की एसडीओपी ने ली क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 21 अप्रैल।  लॉकडाउन के 8वें दिन बुधवार की शाम को बचेली नगर के मेन रोड, पेट्रोल पंप चौक के पास एसडीओपी देवांश राठौर ने बिना मास्क, बेवजह घुमने वाले एवं सही तरीके से मास्क नहीं पहनने वाले की जमकर क्लास लगाई। सडक़ पर ही उठक-बैठक लगवाते चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही मास्क लगाने की हिदायत दी गई। 

 बचेली थाना के उपनिरीक्षक राजू नाहर, उपनिरीक्षक केशव ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक के. सिमंचालम  अपने सभी जवानों के साथ नगर के चौक-चौराहों पर मौजूद रहकर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं। साथ ही सभी कॉलोनियों में गश्त भी किया जा रहा है एवं लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। एसडीओपी श्री राठौर ने कहा कि क्षेत्र में लॉकडाउन है इसके बावजूद लोग बेमतलब के घर से बाहर निकल रहे हंै, बिना मास्क के घूम रहे हैं। इस संक्रमण काल में लोगों को घरों में ही रहने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news