सरगुजा

कोरोना लक्षण पर उपचार शुरू
22-Apr-2021 8:54 PM
कोरोना लक्षण पर उपचार शुरू

अम्बिकापुर, 22 अप्रैल। कोविड-19 संक्रमण की दर बढऩे से जांच रिपोर्ट आने में विलंब हो रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए अब कोविड 19 के लक्षणात्मक व्यक्तियों को कोविड जांच रिपोर्ट विलंब से प्राप्त होने की दशा में कोविड की रोकथाम हेतु राज्य स्तरीय ट्रीटमेन्ट समिति द्वारा प्रस्तावित दवाइयों को संबंधित व्यक्ति को तत्काल उपलब्ध कराकर उपचार शुरू की जाएगी। इसका पालन कराने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है।

राज्य कोविड ट्रीटमेंट समिति द्वारा कोविड के लक्षणात्मक व्यक्तियों के लिए आईवरमेंक्टीन टैब 12 एमजी प्रतिदिन एक बार 5 दिन,डॉक्सीसाईक्लिन टैबलेट 100 एमजी दो बार 7 दिन,पैरासिटामॉल टैबलेट 650 एमजी 4 बार 3 दिन, विटामिन सी टैबलेट 500 एमजी दो बार 10 दिन, जिंक टैबलेट 50 एमजी एक बार 10 दिन दिया जाना प्रस्तावित किया है। इसके साथ ही प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी पीना, दिन में तीन बार भाप लेना, 8 घंटे आराम करना तथा 45 मिनट व्यायाम करने की सलाह दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news