कोण्डागांव

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 24 को भाजपा करेगी प्रदर्शन
22-Apr-2021 9:11 PM
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 24 को भाजपा करेगी प्रदर्शन

कोण्डागांव, 22 अप्रैल। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला भाजपा की वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई। इस दौरान कोरोना को लेकर रणनीति तैयार करते प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

इस बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा व जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने अपने अपने क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों से कोरोना काल मे सक्रिय व निरंतर सेवारत रहने की बात कही। वक्ताओं ने बताया कि प्रदेश भाजपा से मिले निर्देशानुसार जिला भाजपा के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए 24 अप्रैल को अपने-अपने घरों के बाहर धरने पर बैठेंगे। इस प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए जगाने का काम किया जाएगा। धरना के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों और भूपेश सरकार की असफलताओ को जनता के बीच रखकर प्रदर्शन किया जाएगा।

 बैठक में मौजूद सभी ने स्वीकारा कि मुख्य विपक्षी दल होने के नाते छत्तीसगढ़ की जनता के साथ इस विपरीत परिस्थिति में खड़े होने की जरूरत है। धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ता इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपना जुड़ाव भी रखेंगे व इसे मुद्दा बनाने की कोशिश भी करेंगे। फेसबुक लाइव के जरिए इसे बहस का मुद्दा भी बनाया जाएगा।

वर्चुअल बैठक में चंदन साहू, आकाश मेहता, तरुण साना, प्रवीर बदेशा, ओम टावरी, प्रतोष त्रिपाठी, हेमकुवर पटेल, जसकेतु उसेंडी, रौनक दीवान, प्रशांत पात्र, अनिता नेताम, जैनेंद्र ठाकुर, कुलवंत चहल, दया शंकर दीवान, परदेशी नाग, नवदीप सोनी, बंटी नाग, राजकिशोर राठी, मनोज साहू, कृष्णा पोयाम, संजू पोयाम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news