बस्तर

जगदलपुर में कोरोना टीकाकरण के लिए की जा रही अपील
23-Apr-2021 6:40 PM
जगदलपुर में कोरोना टीकाकरण  के लिए की जा रही अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 अप्रैल। वार्ड स्तरीय कोरोना दल के द्वारा घर-घर जाकर कोरोना टीका का सर्वे कर जानकारी इक_ा किया जा रहा है कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर और 45 वर्ष पूर्ण कर चूके कितने लोगों ने अब तक कोरोना टीका लगाया है। जो लोग कोरोना टीका लगाने के लिये पात्र हैं लेकिन अभी तक टीका नहीं लगाये हैं उन्हे तत्काल टीका लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

शासकीय आँकड़ों के अनुसार फ्रंट लाईन वर्कर के द्वारा 80 प्रतिशत और 45 वर्ष पूर्ण कर चुके 65 प्रतिशत लोगों ने अब तक कोरोना टीका का पहला डोज लगा लिया है। कुछ लोग डर या अपवाह की वजह से अभी-भी टीका लगाने के लिये सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से अपील की जा रही है कि 1 मई से 18 वर्ष पूर्ण कर चूके लोगों को कोरोना टीका लगना प्रारंभ हो जायेगा तब भीड़ होने से असुविधा हो सकती है, अत: 30 अप्रेल के पहले ही टीका लगाएं। कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे कोरोना वायरस से संक्रमण और जान का खतरा कम होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news