बलौदा बाजार
कुर्मी समाज ने वैक्सीन लगवाने अपील की
23-Apr-2021 7:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 अपै्रल। छग मनवा कर्मी क्षत्रिय समाज के •ाुनेश्वर वर्मा, नरेन्द्र कश्यप, देवकराम वर्मा, सन्तोष वर्मा, चिन्ताराम वर्मा, चोवाराम वर्मा, डॉ. केके नायक, लेखराम वर्मा, सेवाराम वर्मा, राधेश्याम वर्मा, हृदयेश करसायल, घनश्याम नायक, महिल समूह से मधु बघमार, उर्मिला देवी, सुमन वर्मा, कौशिल्या वर्मा, गायत्री आडिल, डॉ.समूह से डीपी वर्मा, एनपी बघमार, जीएल चवरे, तिलक वर्मा, देवलाल बघमार, जयलाल कश्यप एवं सुधेराम वर्मा आदि ने 45 वर्ष से ऊपर वालों को कोरोना के बचाव के टीका अवश्य लगवाने का आव्हान किया साथ ही कोरोना नियमों का पालन जैसे मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाकर रखना, और हाथ मुंह को साबुन से बार-बार धोना, कोरोना टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। निर्भय होकर टीका लगवाएं अफवाहों पर ध्यान न देवे की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे