राजनांदगांव

कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो रहे मरीजों की ऑनलाइन करें एंट्री डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा
27-Apr-2021 7:49 PM
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो रहे मरीजों की ऑनलाइन करें एंट्री   डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
कलेक्टर टीके वर्मा ने सोमवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोरोना के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर प्रतिदिन डिस्चार्ज हो रहे है, उनकी ऑनलाइन एंट्री कर जानकारी रखेें। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीज स्वस्थ होने के बाद भी डॉक्टर द्वारा डिस्चार्ज करने पर घर नहीं जा रहे है। जिसके कारण कोरोना से संक्रमित जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीलेटेड बेड नहीं मिल पा रहा है। ऐसे मरीजों को समझाईश देने के बाद भी घर नहीं जाने पर कार्रवाई करें। इन मरीजों के ठीक होने के बाद भी हॉस्पिटल में रहने से अन्य संक्रमित मरीजों से फिर से संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे मरीज जो स्वस्थ हो गए हैं और जिनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, वे घर जाएं। जिससे अन्य मरीजों को ऑक्सीलेटेड बेड उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूप स्थापित करें। इससे मरीजों को तत्काल सहायता पहुंचाया जा सकेगा। जिन स्थानों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इसकी तैयारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य चलता रहेगा। नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें। वैक्सीनेशन कराने पर नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने शासकीय मेडिकल कॉलेज हास्पिटल जानकारी लेते कहा कि वहां सभी व्यवस्था होनी चाहिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीएसपी लोकेश देवांगन, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज के अरविंद चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news