राजनांदगांव

कोरोनाग्रस्त सुरगी में 50 बिस्तर कोविड सेंटर शुरू
28-Apr-2021 5:46 PM
कोरोनाग्रस्त सुरगी में 50  बिस्तर कोविड सेंटर शुरू

कृषि परिसर को बनाया गया सेंटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
कोरोना से दर्जनों ग्रामीणों की मौत देख चुके सुरगी के बाशिंदों के लिए स्वास्थ्य महकमे ने 50 बिस्तर कोविड केयर सेंटर की शुरूआत कर दी। कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार सुरगी में कोरोना से हुई अकाल मौत की बढ़ती घटना को देखकर नए कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए प्रयासरत थे। 

सुरगी के अलावा आसपास के कई गांव कोरोना के जद में है। बताया जा रहा है कि सुरगी में हर दिन दो से तीन लोगों की पिछले कुछ दिनों से मौतें हुई है। कोरोना मौतों के चलते सुरगी में दहशत का माहौल है। इसी कड़ी में सुरगी स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में 50 बिस्तर कोविड केयर सेंटर खोल दिया गया है। 

कांग्रेस नेता मुदलियार और सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने सेंटर का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। सीएमएचओ ने कोविड केयर सेंटर के लिए परिसर को बेहतर बताया। उन्होंने सेंटर की शुरूआत करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सुरगी इलाके में कोरोना मौतों से लोगों में भय है। 

कोरोनाग्रस्त गांव होने के कारण प्रशासन भी तय समय पर ग्रामीणों की देखभाल नहीं कर पा रहा था। आखिरकार कांग्रेस नेता मुदलियार और उनकी टीम ने कोविड केयर सेंटर खोले जाने की पूरजोर कोशिश की। बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर खोले जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली भी प्रयासरत थे। युवक कांग्रेस के दूसरे सदस्य भी सेंटर की शुरूआत के लिए प्रशासनिक अफसरों से संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर में भोजन और नाश्ता मुफ्त मिलेगा। वहीं एम्बुलेंस की सुविधा भी कोरोना मरीजों के लिए मुहैया कराई जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news