राजनांदगांव

दो डॉक्टरों ने पेश की मानवता की मिसाल
28-Apr-2021 6:39 PM
दो डॉक्टरों ने पेश की मानवता की मिसाल

कांग्रेस नेता अभिमन्यु ने गंभीर मरीज को दी मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
कोरोना संक्रमण के भीषण दौर में अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। वहीं जिले में कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं, जो मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। दरअसल 27 अप्रैल की सुबह शहर के युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा को समदा अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन द्वारा वेंटिलेटर बेड की आवश्यकता होने पर कॉल किया गया, तब उन्होंने पेंड्री मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉ. अजय कोसाम को कॉल कर मरीज की गंभीरता की जानकारी दी व वेंटिलेटर बेड की आवश्यकता बताई। उसके बाद डॉ. कोसाम द्वारा मामले की गंभीरता को समझते तत्काल बेड की व्यवस्था कराई गई।

मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से ही ले जाना जरूरी था, जो शहर में कहीं मिल नहीं पा रही थी। ऐसे में जब सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी को मामले की जानकारी दी गयी, तब उन्होंने बीच बैठक से ही तुरंत लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई। जिसके बाद मरीज को तुरंत ही पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया।

सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी व डॉ. अजय कोसाम का उक्त सहयोग के लिए युवा कांग्रेसी अभिमन्यु मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि एक ओर कुछ अधिकारियों पर लगातार अव्यवस्था का आरोप लगता आया है। वहीं जिले में कई अधिकारी ऐसे हैं, जो जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देकर दिन-रात मेहनत में लगे हैं। 

उन्होंने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने महापौर हेमा देशमुख की मौजूदगी में सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने निर्देशित किया था। जिसका की पालन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news