राजनांदगांव

शीर्ष भाजपा नेताओं से लेकर गैर भाजपा नेताओं और निचले कार्यकर्ताओं का रमन जान रहे हालचाल
29-Apr-2021 1:43 PM
शीर्ष भाजपा नेताओं से लेकर गैर भाजपा नेताओं और निचले कार्यकर्ताओं का रमन जान रहे हालचाल

कोरोनाकाल में निजी और परिवारों की ले रहे सुध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
कोरोना से घिरे राजनंादगांव जिले के भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर गैर भाजपाईयों और निचले कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रोजाना फोन के जरिये चर्चा कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने अब तक ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं और मंडल स्तर के पदाधिकारियों से संपर्क साधा है। वह लगातार राजनांदगांव जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा सामाजिक संगठनों, पत्रकारों और कोरोना वारियर्स से फोन कर बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम रोजाना 15 से 20 लोगों के साथ संपर्क कर कोरोनाकाल में जहां उसका हौसला अफजाई कर रहे हैं। वहीं निजी और पारिवारिक हालातों को लेकर भी जानकारी जुटा रहे हैं। 

कोरोनाकाल में पूर्व सीएम लगातार राजनांदगांव के हालात को लेकर चिंतित रहे हैं। कुछ दिन पहले राजनांदगांव के पत्रकारों से उन्होंने वर्चुअल कान्फ्रेंस कर कोरोना से निपटने के सुझाव मांगे थे। पूर्व सीएम का लगातार स्थानीय समाजसेवी संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने  भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश एच. लाल, अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, प्रदेश भाजपा अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष पवन मेश्राम, मीडिया प्रभारी राधेश्याम शर्मा, ओजस दास, उदयाचल एवं शांति विजय कोविड केयर के संचालक भावेश बैद, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री आलोक श्रोती व अन्य नेताओं से चर्चा कर कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर जंग लडऩे की अपील की। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम दरअसल राजनंादगांव के हर संगठन और प्रमुख समाजसेवियों से संपर्क कर हालात पर नजर रखे हुए हैं। पूर्व सीएम राजनांदगांव शहर और जिले की स्थिति पर निगरानी करते हुए जरूरतमंदों को मदद भी कर रहे हैं। राजनीतिक रूप से पूर्व सीएम का अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क करना उत्साह का संचार कर रहा है।

बताया जा रहा है कि आला नेता और कार्यकर्ता पूर्व सीएम द्वारा हालचाल जानने मात्र से ही काफी उत्साहित हैं। कोरोनाकाल के दौरान पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के अलावा गैर राजनीतिक दलों के लोगों की सुध लेकर पूर्व सीएम अपनी उदारता का परिचय दे रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news