राजनांदगांव

स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों की फूलों से विदाई
29-Apr-2021 3:51 PM
स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों की फूलों से विदाई

कांग्रेस महासचिव शाहिद भाई की अगुवाई में स्वस्थ लोगों हौसला अफजाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
कोरोनाग्रस्त मरीजों की सेहत में सुधार आने के बाद जहां परिजन राहत की सांस ले रहे हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर से इलाज के बाद घर वापसी की छुट्टी मिलने पर फूल बरसाकर बिदाई की जा रही है। सोमनी स्थित संस्कारधानी कोविड सेंटर से आधा दर्जन मरीजों के ठीक होने के बाद फूल बरसाकर उन्हें घर रवाना किया गया। स्वस्थ हुए लोगों को जब यह नजारा उनकी आंखों के सामने आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोरोनाकाल में वैश्विक महामारी के चपेटे में आने पर इंसान और इस बीमारी के बीच जंग के हालात हैं। कोरोना को मात देने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। 

कोरोनाग्रस्त मरीजों के अस्पताल में दाखिल होने को जीवन-मरण से भी जोडक़र देखा जा रहा है। कोरोना के जद में आए मरीजों के परिजन और रिश्तेदार उनकी सलामती के लिए मंदिरों और घरों में प्रार्थनाएं भी कर रहे हैं। मौजूदा दौर में ज्यादातर लोग कोरोना से ग्रसित हुए हैं। इसके चलते मानसिक और शारीरिक दबाव का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सोमनी कोविड सेंटर में 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घरों की ओर रवाना किया गया। अस्पताल से बाहर निकलने पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शाहिद भाई की अगुवाई में स्वस्थ लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए फूल बरसाए गए। वहीं उन्हें कोरोना को मात देने पर बधाईयां भी दी गई।

शाहिद भाई ने कहा कि राजनांदगांव की जो स्थिति दिख रही थी और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे लोगों को देखते संस्कारधानी कोविड सेंटर को प्रारंभ किया गया। महेश्वरी पंचायत, चेम्बर ऑफ कामर्स समेत स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कोविड सेंटर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि यहां 30 बेड ऑक्सीजन और 50 बेड नार्मल हैं। शासन के डॉक्टर और नर्स की कमी थी। लोगों से सहयोग लेकर डॉक्टर और नर्स की भर्ती की। उन्होंने कहा कि यहां भोजन, चाय-नाश्ता का भी बेहतर इंतजाम है। 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की सुविधा है। उन्होंने कहा कि चेम्बर ऑफ कामर्स और माहेश्वरी पंचायत द्वारा भोजन की व्यवस्था सम्हाली गई है। उन्होंने बताया कि संस्कारधानी कोविड सेंटर से आज 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्टॉफ की सेवा का परिणाम है कि यहां से 7 मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। स्वस्थ मरीजों का स्वागत किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news