राजनांदगांव

कोरोना के खिलाफ जारी जंग को मजबूती व साहस के साथ लड़ें, जीत होगी : सांसद
29-Apr-2021 6:28 PM
कोरोना के खिलाफ  जारी जंग को मजबूती व साहस के साथ लड़ें, जीत होगी : सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। ऐसे में सांसद संतोष पांडेय आम लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग को मजबूती व साहस के साथ लड़ें व धैर्य बनाए रखें। हम कोरोना के खिलाफ जारी जंग जरूर जीतेंगे।

 सांसद पांडेय लोकसभा क्षेत्र के राजनांदगांव व कबीरधाम जिले के हालात की लगातार जानकारी ले रहे हैं। साथ ही आवश्यक पहल व प्रयास भी कर रहे हैं। सांसद पांडेय दोनों जिले के कलेक्टर, सीएमएचओ, समस्त एसडीएम, बीएमओ, ड्रग इंस्पेक्टर, कोविड अस्पताल संचालक व अन्य अधिकारियों आदि से लागातार फोन पर चर्चा कर कोरोना की रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न जानकारी ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। सांसद पांडेय जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों, कोरोना के मद्देनजर सेवा कार्य कर रहे समाज, समाजसेवी संगठन, संस्था सहित विभिन्न संगठनों से भी संपर्क बनाए हुए हैं। ज्ञात है कि सांसद पांडेय कोरोना के इस जंग में अभी तक सांसद निधि मद से 76 लाख की सहायता प्रदान कर चुके हैं।

सांसद पांडेय सभी हास्पिटल, कोविड सेंटर, आइसोलेशन केंद्र, क्वारेंटाईन सेंटर आदि की स्थिति व व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है। सांसद पांडेय ने सभी लोगों से कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे समय में हम सभी को सतर्क व जागरूक रहने की जरूरत है। सभी लोग अपने घर में ही रहें। मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें। सोशल डिस्टंस बनाए रखें। कोरोना के खिलाफ  जारी जंग में मैं हमेशा आप सभी के साथ खड़ा हूं।

सांसद पांडेय ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा देने वाले सभी दिवंगत लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इसको लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस महासंकट की घड़ी में भगवान दिवंगत लोगों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। सांसद ने कोरोना संकट काल में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे जिला प्रशासन,  स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, समाज, समाजसेवी संगठन, मीडिया सहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सेवा दे रहे सभी लोगों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि कोरोना वारियर्स का सहयोग करें। उनका हौसला बढ़ाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news