राजनांदगांव

45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जल्द लगाएं टीका : यादव
29-Apr-2021 6:29 PM
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जल्द लगाएं टीका : यादव

राजनांदगांव, 29 अप्रैल। पूर्व सांसद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने क्षेत्र की जनता को आह्वान करते कहा कि तेजी से बढ़ते संक्रमण काल में कोरोना टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय चरण का टीका लगाने के बाद आवश्यक सावधानियां बरतने से कोरोना से बचा जा सकता है। 

श्री यादव ने कहा कि अब तक जितनी भी वैक्सीन लोगों को लगी है, उससे यह सिद्ध हो गया है कि यह वैक्सीन असरदायक है और अपना काम भली-भांति कर रही है। वैक्सीन लगने से कोरोना संक्रमण का बहुत कम खतरा रहता है, इसलिए 45 वर्ष की आयु के जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीका नहीं लगाया है, 2 दिनों में टीका अवश्य लगवा लें, क्योंकि एक मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इस कारण सभी केंद्रों में भीड़ बढ़ेगी, इसलिए श्री यादव ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घर एवं आसपास में जागरूकता फैलाएं और कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news