राजनांदगांव

स्वास्थ्य कर्मी एवं अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को वैक्सीनेशन से मिली सुरक्षा
29-Apr-2021 11:14 PM
 स्वास्थ्य कर्मी एवं अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को वैक्सीनेशन से मिली सुरक्षा

जिले में 15 हजार 129 स्वास्थ्य कर्मी व 11 हजार 426 अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को लगा वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। जिले में हमारे अग्रिम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स का वैक्सीनेशन हो चुका है। कोरोना की पहली लहर के बाद से ही हमारे कोरोना वॉरियर्स जनसामान्य की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने जब रफ्तार पकड़ी, तब हमारे स्वास्थ्य कर्मी एवं अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं राजस्व, पुलिस, नगर निगम एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले योद्धाओं ने पुन: ड्यूटी की कमान संभाली। ड्यूटी के दौरान हमारे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा दोबारा कोरोना संक्रमित हो रहे हैंं, लेकिन इस बार स्थितियां अलग है। 

वैक्सीनेशन से उन्हें सुरक्षा मिली है और कोविड-19 संक्रमण से जल्द रिकवरी हो रही है। किसी तरह के गंभीर प्रकरण सामने नहीं आए हैं। जिले में अब तक 15 हजार 129 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज तथा 12 हजार 537 को दूसरा डोज लग चुका है। वहीं अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं में 11 हजार 426 को पहला डोज तथा 7 हजार 897 को दूसरा डोज लग चुका है। 

जिले में कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पूरी टीम रात-दिन लगी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धा विभिन्न मोर्चे पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोविड-19 हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर में इलाज के अलावा सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन एवं अन्य सुविधाओं की भी दरकार है, जिसे उन्हें पूरा करना है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर टीके वर्मा ने नागरिकों से टीकाकरण के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। यह वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच है। जिले में टीकाकरण कार्य प्रगति पर है। टीकाकरण होने की स्थिति में कोरोना संक्रमित होने पर गंभीर स्थिति उत्पन्न नहीं होती है और जनसामान्य होम आइसोलेशन में ठीक हो जाते हैं।

वैक्सीनेशन के कारण इजराइल में लोगों ने कोरोना को मात दी है और वहां जिंदगी की गाड़ी फिर से पटरी पर आ गई है। इसी तरह अमेरिका में वैक्सीनेशन से कोविड-19 के केस 80 प्रतिशत तक कम हुए है। स्पेन, फ्रांस और जर्मनी एवं ब्रिटेन में स्थिति में सुधार आया है। हमारे देश में वैक्सीनेशन से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार लोग कम संक्रमित हो रहे हैं और कोविड संक्रमित होने पर शीघ्र स्वस्थ भी हो रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news