दुर्ग

अंत्योदय राशनकार्डधारी के युवा लगवाएं कोरोना वैक्सीन
03-May-2021 6:33 PM
अंत्योदय राशनकार्डधारी के युवा लगवाएं कोरोना वैक्सीन

विधायक,महापौर एवं कमिश्नर ने की अपील

दुर्ग, 3 मई। कोरोना वैक्सीन लगवाने विद्यायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं कमिश्नर हरेश मंडावी ने अपील की। गरीब एवं वंचित वर्ग के अंत्योदय कार्डधारी उनके लिए प्रारंभ किया गया है। जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों उठा रहे है। समाज के निर्धन एव वंचित वर्ग के अंतिम श्रेणि परिवार उनको पहले वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है।

राज्य शासन द्वारा केवल अंत्योदय श्रेणी पात्र हितग्राहियों को 18 आयु से 44 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन की शुरुवात की गई है, इसलिए अंत्योदय श्रेणी के पात्र हितग्राहियों जल्द से जल्द सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवाएं। अंत्योदय राशन कार्डधारी व्यक्ति 18 से 44 आयु वर्ग के लोग अपने अंत्योदय राशन कार्ड एवं आधार कार्ड एवं मोबइल लेकर सेंटर पहुंचे।
अंत्योदय हितग्राहियों से अपील की जाती है कि समय 9.30 से लेकर 5 तक शहर के दो सेंटर नया पारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं सिकोलाभाठा शासकीय प्राथमिक शाला में अपना अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड एवं अपना मोबाइल लेकर सेंटर में उपस्थित होवें जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

और कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अपना सुरक्षा कवच तैयार करें।
साथ ही अपना और अपने परिवार की सुरक्षा करें। कोरोना का कोवैक्सीन सुरक्षित है, लोग किसी भी प्रकार के संशय न रहें, अफवाहों से बचें एवं पात्र व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news