बस्तर

भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
04-May-2021 8:46 PM
भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 मई। भाजपा जगदलपुर शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने महारानी हॉस्पिटल पर स्थित ब्लड बैंक में मंगलवार को पूर्व विधायक संतोष बाफना की उपस्थिति में रक्तदान किया। साथ ही नगर मंडल भाजपा युवाओं को ब्लड डोनेशन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं और खुद भी रक्तदान कर रहे हैं।

संतोष बाफना का कहना है कि युवाओं को आगे आकर ऐसी हालत में अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करना चाहिए, जिससे अस्पताल में सभी मरीजों के लिए ब्लड की उपलब्धता रहे और इस महामारी के दौरान जब भी किसी मरीज को ब्लड की आवश्यकता हो तो उसको समय पर ब्लड चढ़ाया जा सके। ब्लड की कमी के चलते किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो, ऐसे में हालत को ध्यान में रखते हुए युवाओं को आगे आकर बढ़-चढक़र रक्तदान करना चाहिए।

नगर मंडल महामंत्री संग्राम सिंह राणा ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को वैक्सीनेशन किया जाएगा। ऐसे में युवाओं से अपील है कि जो भी लोग वैक्सीनेशन करवाने हॉस्पिटल आए, वह पहले रक्तदान जरूर करें, जिससे कि जो लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं, किसी भी तरह की दुर्घटना एवं बीमारी के चलते उन्हें ब्लड की आवश्यकता है, उन्हें खून दिया जा सके। नगर उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि हमने हमारे भाजपा संगठन के माध्यम से अब तक विभिन्न तरह की दुर्घटना व बीमारियों से जुझने वाले सैकड़ों लोगों की जान समय रहते बचाई गई है, ऐसे में सभी लोगों से उम्मीद है कि आप भी रक्तदान में बढ़ चढक़र हिस्सा लेकर इस महामारी के दौरान लोगों का सहयोग करेंगे।

 रेडक्रॉस ब्लड बैंक प्रभारी ब्रिजेश शर्मा ने कहा कि लोगों का जीवन बचाने के लिए नव युवाओं को रक्तदान करने की अपील की है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन करवाने से पहले रक्तदान करने की अपील की है । रक्तदान करने वालों में ब्रिजेश शर्मा, गोविंद कुमार साहू, जोली सिंह, शशांक साव, अमित गुप्ता थे। इस अवसर पर कोरोना काल को देखते 144 धारा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में नगर मंडल के पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news