गरियाबंद

गरियाबंद में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा
05-May-2021 2:16 PM
गरियाबंद में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

गरियाबंद, 5 मई। गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि वर्तमान कंटेनमेंट जोन की अवधि 5 मई सुबह 6 बजे तक की गई थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए आगामी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान संपूर्ण जिले को कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए कुछ सेवाओं एवं रविवार को पेट्रोल पम्प व मेडिकल को छोड़ कर सख्त लॉकडाउन होगा।
जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक आवागमन और अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध अधिरोपित किये हैं।  रविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़कर सख्त लॉकडाउन होगा। इस समय कृषि क्षेत्र के दुकानें कीटनाशक, दवाई, रिपेयरिंग, दुकान मोहल्ले में स्थित किराना दुकान को होम डिलीवरी शर्तों के अधीन खोलने की अनुमति दी गई है। प्रोविजन स्टोर्स , डेली नीड्स होम डिलीवरी करके सेवाएं देंगे। कोरियर सर्विस, इलेक्ट्रिशियन ,प्लंबर पेट्रोल पंप ,आटा चक्की ,पोल्ट्री की दुकानें खुली रहेंगे । जबकि बैंक ,पोस्ट ऑफिस और रजिस्ट्री कार्यालय 50 फीसदी मानव संसाधन के साथ काम करेंगे।
वहीं श्रमिक आधारित कार्यों खासकर पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मनरेगा आदि में कार्य जारी रहेगा। इसके अलावा पूर्व में प्रतिबंधित  मार्केट, धार्मिक स्थान, स्कूल, कॉलेज, शराब की दुकानें, पर्यटन, मंडी पार्क, जिम और किसी प्रकार की सामुदायिक भीड़ आयोजित नहीं की जा सकेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news