बलौदा बाजार

ऑक्सीजन से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर-खलासी घायल
06-May-2021 5:27 PM
ऑक्सीजन से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर-खलासी घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
टुण्डरा/गिधौरी, 6 मई।
कल बरपाली के पास ऑक्सीजन से भरा ट्रक पलटा। क्षेत्रीय विधायक चन्द्रदेव राय को जानकारी होते ही अपने प्रतिनिधि और थाना प्रभारी को मौके पर भेज पुलिस से जानकारी ली।

बलौदाबाजार-गिधौरी मुख्य मार्ग बरपाली के पास रायगढ़ से रायपुर धरसींवा जा रहा ऑक्सीजन से भरा ट्रक सी.जी जेडी-1644 ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में दो लोग सवार ड्राइवर और खलासी थे। ड्राइवर को हल्के से मोच आया और  खलासी का  हाथ फैक्चर हो गया है। 

दोनों को एंबुलेंस से कसडोल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिसकी जानकारी ससंदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक चन्द्रदेव राय को दूरभाष के माध्यम से दी। जिस पर विधायक श्री राय ने तत्काल अपने विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे और गिधौरी थाना प्रभारी को मौके पर भेजा, ताकि ट्रक की स्थिति जल्द ही ठीक कर उचित स्थान पर भेजा जा सके । 
 


अन्य पोस्ट