गरियाबंद

गरियाबंद में ऑक्सीजनयुक्त बेड सुविधा का विस्तार
06-May-2021 6:11 PM
गरियाबंद में ऑक्सीजनयुक्त बेड सुविधा का विस्तार

बेंगलुरु की संस्था ने 34 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 6 मई। कोरोना महामारी के दौरान पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि तथा गंभीर मरीजों में ऑक्सीजन की बढ़ती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा अहम कदम उठाये गये हैं, जिसके अंतर्गत जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के सभी 50 बिस्तर, कोविड केयर सेन्टर में 30 बिस्तर व जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर में सेन्ट्रल लाइन ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के माध्यम से भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

इसके अलावा सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है । इसी अनुक्रम में बेंगलुरु के स्वस्थ्य डिजिटल हेल्थ फाउण्डेशन  द्वारा कोविङ-19 से संक्रमित मरीजों को  त्वरित ऑक्सीजन के साथ उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले को 34 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्रदान किये गये हैं।

सीएमएचओ डॉ. नवरत्न ने बताया कि उक्त ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के माध्यम से कम ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी।

उक्त ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का प्रयोग मुख्य रूप से कम ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजों हेतु कोविड केयर सेन्टरों में किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news