बस्तर

घरों में मृत्यु होने पर जिला प्रशासन को सूचना देने की अपील
06-May-2021 6:18 PM
घरों में मृत्यु होने पर जिला प्रशासन  को सूचना देने की अपील

जगदलपुर, 6 मई । कलेक्टर रजत बंसल ने घरों में होने वाली मृत्यु की सूचना जिला प्रशासन को कोविड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर  07782-223122 पर तत्काल  प्रदान करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि सूचना देने में किसी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है । कोविड टेस्ट में पॉजिटिव नहीं आने पर, घर वाले ही प्रोटोकॉल के तहत अन्तिम संस्कार कर सकते हैं, परन्तु कोविड पॉजिटिव आने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा प्रोटोकाल के तहत रिति रिवाजों का पालन करते हुए अन्तिम संस्कार किया जाएगा । जिला प्रशासन को सुचना दिए बगैर किसी के द्वारा नियमों निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अन्तिम संस्कार किये जाने पर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 के तहत कार्यवाही की जावेगी । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जनता का सहयोग अति आवश्यक है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news