सरगुजा

बिहार व एमपी की तर्ज पर बीमा व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग
06-May-2021 6:51 PM
बिहार व एमपी की तर्ज पर बीमा व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 मई।
बिहार व एमपी की तर्ज पर बीमा व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा सहित जिला पदाधिकारी अमित सिंह, प्रदीप राय ,काजेश घोष, अरविंद सिंह , अनिल तिग्गा , राजेश गुप्ता, लव गुप्ता, रामबिहारी गुप्ता,संजय चौबे,  सुरित राजवाड़े, रोहिताश शर्मा, प्रशांत चतुर्वेदी, नाजिम खान, संजय अम्बष्ट, अरविंद राठौड़, लखन राजवाड़े, राकेश पांडेय, अमित सोनी, रणबीर सिंह चौहान, जवाहर खलखो, शुशील मिश्रा, रमेश यागिक, कंचन लता श्रीवास्तव, कुमुदिनी मिंज, सविता सिंह, अनिता तिवारी ने मांग करते हुए कहा है कि कोविड के रोकथाम में कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मध्यप्रदेश के पटवारी के मृत्यु होने पर उसके आश्रित को 50 लाख का बीमा राशि स्वीकृत किया गया है,, तथा कोरोना से दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के आश्रित को विशेष पेंशन देने बिहार मंत्रिपरिषद ने 30 अप्रैल 2021 को निर्णय लिया है।

इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को भी कोरोना वारियर्स की दर्जा देते हुए दिवंगत के परिजन को 50 लाख का बीमा कवर दिया जावे, तथा तृतीय श्रेणी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे। सर्व विदित है कि विषम परिस्थिति में भी शिक्षक जिम्मेदारी पूर्वक ड्यूटी कर रहे है, जब जब आवश्यकता होती है कि अन्य विभाग के भी काम को शिक्षक ही सहर्ष स्वीकार करके अपने इति कर्तव्यो का कुशल निर्वहन करते आ रहे है, पर जब भी शिक्षकों के हितों की बात होती है तो शासन, प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग मुंह फेर लेते है फिर भी शिक्षक कभी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नही हटे वे निरन्तर शासन, प्रशासन के निर्देश का पालन कर ही रहे है,,प्रदेश में कोरोना डयूटी से 300 से अधिक शिक्षको को मृत्यु हो गई पर उन्हें 50 लाख के बीमा कवर में नही लाया गया, अब तक कोरोना वारियर्स का दर्जा नही दिया गया है। परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति नही मिली,,इससे शिक्षको में भारी आक्रोश है।शिक्षक अस्पताल में ड्यूटी, शमशान घाट में ड्यूटी, वैक्सीनेशन में ड्यूटी, सेम्पल लेने में ड्यूटी, रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड में ड्यूटी,चेक पोस्ट में ड्यूटी, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में ड्यूटी, कोविड सेंटर में ड्यूटी, कोरेंटाईन सेंटर में ड्यूटी, टेस्टिंग में ड्यूटी, इसके बावजूद शासन ने शिक्षको को नहीं माना फ्रंटलाइन वर्कर्स।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news