जान्जगीर-चाम्पा

रेत खनन की खबर छापने पर माफियाओं ने किया पत्रकार पर हमला, 3 पर एफआईआर
07-May-2021 12:50 PM
रेत खनन की खबर छापने पर माफियाओं ने किया पत्रकार पर हमला, 3 पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 7 मई। जिले के मालखरौदा इलाके में अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं ने एक स्थानीय पत्रकार पर हमला कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है।

पुलिस के मुताबिक भंडोरा के भूपेंद्र लहरे एक अखबार व चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते हैं। गुरुवार की शाम वह मिडिल स्कूल के पास अपने भतीजे अजय लहरें के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान वहां से दो ट्रैक्टर में संदीप लहरी विवेक लहरें और सुरेंद्र लहरें गुजरे। उन्होंने रुक कर पत्रकार भूपेंद्र को गंदी गंदी गालियां दी और रेत उत्खनन की खबर क्यों छापते हो और चैनल में चलाते हो, कहकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने अपने पास रखे बेलचा से पत्रकार का सिर फोड़ दिया। हमले से वह सडक़ पर गिर गया। इस दौरान वहां ट्रैक्टर का मालिक हुलेश चंद्रा भी पहुंच गया था। प्रार्थी पत्रकार ने बताया है कि वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा वरना वह तीनों भाई उसे जान से मार डालते।

मालखरोदा पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 223, 34 व 506 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news