राजनांदगांव

एक दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल एलुमिनी आयोजित
07-May-2021 5:31 PM
एक दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल एलुमिनी आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 मई। शासकीय दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के निर्देशन में समाज कार्य विभाग की पहल पर विभाग के प्रो. विजय मानिकपुरी के मार्गदर्शन में पूर्व छात्रों का एक दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल एलुमिनी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मेश्राम ने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप खासकर भारत के शहरों और गांवों में तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। इस महामारी से लोगों को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी है। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हैंड सेंनेटाईजर का उपयोग करना है। प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा कि संकट, समस्या एवं समाधान को लेकर समाज कार्य के छात्रों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। भ्रम की स्थिति को दूर करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा और सभी को इस संकट की गंभीरता को ध्यान में रखते घरों में सुरक्षित रहकर जरूरतमंद की सेवा के लिए अपील भी किया जाना ऐसा प्रयास किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news