सरगुजा

पटवारी गांव-गांव जाकर कराएंगे सामाजिक कार्यक्रमों में नियमों का अनुपालन
07-May-2021 8:38 PM
 पटवारी गांव-गांव जाकर कराएंगे सामाजिक कार्यक्रमों में नियमों  का अनुपालन

अम्बिकापुर,7 मई। शादी सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिबंधित आदेश का पालन ग्रामीणों द्वारा नहीं करने के परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमण गांव में तेजी से बढ़ रहा है।

सामाजिक कार्यक्रम में भीड़ पर बंदिश लगाने अब पटवारी गांव-गांव जाकर नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करेंगे और गांव में होने वाले सभी सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी भी जुटाएंगे। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना निगरानी के प्रभावी प्रबंधन हेतु अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना निगरानी दल सहित लॉकडाउन नियमों का कड़ाई से पालन सनिश्चित करने हेतु विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में  गांव के साप्ताहिक एवं अन्य छोटे बाजारों को किसी भी स्थिति में लगाने न दें।

 गांव में जिन स्थानों पर लोग इक_ा होते हैं, खास कर युवा उन स्थानों का चिह्नकन कर नियमित निरीक्षण करें और जुर्माना की कार्यवाही करें। इसीप्रकार शादी-व्याह पर भी कड़ी नजर रखें। बड़े टेंट-पंडाल लगाकर शादी करने वालो पर ज्यादा जुर्माना लगाए एजब्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कार्यवाही धैर्यपूर्वक समझाईश देने के तौर पर हो। कार्यवाही में पुलिस बीट के इंचार्ज को भी शामिल करें। पुलिस अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें ताकि गाँव में होने वाले कोई भी कार्यक्रम की सूचना समय पर मिल सके।

कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम, एसडीओपी और टीआई गाँव में निगरानी को प्रभावी बनाने रणनीति बनाये। शहर के नजदीकी गांव के लोग ज्याद आना.-जाना करते है जो मुख्य मार्ग के साथ छोटे एवं कच्चे मार्गों का भी उपयोग करते है। इसलिए इन मार्गो पर भी निगरानी हो। इस समय शहर के आस -पास के क्षेत्रों में महुआ शराब की बिक्री बढ़ गई है। इसे भी सख्ती से रोकें। उन्होंने कहा कि गांव में सख्ती बरतने पर जमाखोरी, कालाबाजारी कर सामग्री के मूल्य बढ़ाने की कोशिश होगी, जिस पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि तहसीलदार और और टीआई प्रत्येक गांव में पुलिस पेट्रोलिंग के लिए रूट चार्ट तैयार करें। प्रतिदिन रूट के अनुसार गांव में पहुंचकर स्पीकर में रिकार्डिंग चलाये कि कोरोना संक्रमण से बचने लॉकडाउन नियमों के पालन करे, नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news