कोण्डागांव

जिले से लगे ओडिशा बॉर्डर में बढ़ाई चौकसी, एसडीएम ने किया निरीक्षण
07-May-2021 8:39 PM
 जिले से लगे ओडिशा बॉर्डर में बढ़ाई चौकसी, एसडीएम ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 मई। कोण्डागांव जिले का एक बड़ा हिस्सा पड़ोसी राज्य ओडिशा से लगा हुआ है, जो कि आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रवेश का मुख्य मार्ग माना जाता है। वहीं इन दिनों आंध्रप्रदेश में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से कोण्डागांव जिला में ओडिशा की ओर से आने वाले सभी वाहनों पर कड़ाई से प्रतिबंधित कर दिया है। कोण्डागांव के एसडीएम बीआर ध्रुव ने बताया, कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने ओडिशा बॉर्डर प्रवेश एरला नाका का 6 मई को निरीक्षण किया। यहां किसी के भी प्रवेश पर कोरोना जांच अनिवार्य किया गया है।


अन्य पोस्ट