बस्तर

कोरोना वैक्सीनेशन पर भ्रामक दुष्प्रचार, युवक बंदी
07-May-2021 8:46 PM
कोरोना वैक्सीनेशन पर भ्रामक दुष्प्रचार,  युवक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 7 मई । कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में भ्रामक तथ्य दुष्प्रचारित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

सीएसपी हेमसागर सिद्धार ने बताया कि गंगानगर वार्ड में वार्ड का व्हाट्सएप ग्रुप ’’गंगानगर वार्ड’’ में एक व्यक्ति के द्वारा वर्तमान समय में शासन द्वारा संचालित कोविड वेक्सीनेशन के संबंध में भ्रामक तथ्य को दुष्प्रचारित कर रहा था। उक्त पोस्ट के संबंध में थाना बोधघाट में शिकायत आवेदन प्राप्त होने एवं कोरोना वेक्सीन के संबंध में आम जन मानस में भय संत्रास कारित करने पर संबंधित मोबाईल धारक के खिलाफ धारा - 270, 505 (1) (ख) के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । मामले में अपराधिक कारित मोबाईल को जब्त किया गया है एवं पोस्ट करने वाले आरोपी मोबाईल धारक जो गंगानगर वार्ड का निवासी है, उसे मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट