राजनांदगांव
दूध अपमिश्रण के संदेह पर जांच के लिए भेजा लैब
08-May-2021 6:57 PM

राजनांदगांव, 8 मई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेमीचंद पटेल ने राजनांदगांव शहर के विभिन्न डेयरी एवं दुग्ध विक्रेताओं के यहां से दूध अपमिश्रण के संदेह पर दूध का नमूना लेकर जांच हेतु लैब भेजा है। जिनमें शेखर जैन डेयरी, दूध सागर, अन्नपूर्णा डेयरी, भारत माता चौक के दूध विक्रेता, नायक डेयरी, कान्हा डेयरी, कमला कॉलेज रोड के दूध विक्रेताओं इत्यादि से दूध में अपमिश्रण के संदेह पर जांच हेतु लैब भेजा गया। मिलावट पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 के तहत 3 लाख तक जुर्माना एवं 6 मास के कारावास का प्रावधान है। उक्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।