सरगुजा

शादी में 10 से अधिक, एफआईआर की चेतावनी के साथ जुर्माना
08-May-2021 9:07 PM
शादी में 10 से अधिक, एफआईआर की  चेतावनी के साथ जुर्माना

उदयपुर, 8 मई। नगर के मध्य में मुख्य मार्ग के करीब चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दबिश देते हुए वर के पिता रुपन दास पर साढ़े तीन हजार का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर एफआईआर की चेतावनी भी दी। एक मोहल्ले में कार्रवाई के बाद पुलिस और राजस्व अमला उदयपुर के बैगापारा में एक शादी समारोह में दबिश दी तथा यहाँ पर भी समझाईश देते हुए फाइन काटा गया। मौके पर मौजूद लोगों को एसडीएम अनिकेत साहू, एसडीओपी चंचल तिवारी और तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी। प्रशासन के द्वारा प्रत्येक पंचायत से विवाह, दशगात्र व भीड़भाड़ में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी कोटवार सरपंच सचिव व पटवारियों के माध्यम से एकत्रित कर ली गई है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news