रायपुर

सारडा इनर्जी द्वारा कोरोनाकाल में शासन के कार्य में सहयोग व भागीदारी
09-May-2021 5:57 PM
सारडा इनर्जी द्वारा कोरोनाकाल में शासन के कार्य में सहयोग व भागीदारी

रायपुर, 9 अप्रैल। वैश्विक स्तर पर चल रही कोरा ेना महामारी की गभीरता व बढते मरीजो की संख्या को देखते हुए सारडा इनर्जी एण्ड मिनिरल्स लिमिटेड क चेयरमेन कमल किशोर सारडा व जे.एम.डी. पकज सारडा के निर्देशानुसार कोविड 19 आईसोलेशन सेंटर संवेदना हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरसींवा को आवश्यकता क अनुसार अनेक उपकरण प्रदान किया गया, जिससे कि कोविड 19 पॉजिटिव मरीजो ं के उचित उपचार मिल सके।

सारडा इनर्जी एण्ड मिनिरल्स लिमिटेड क द्वारा 10 लाख रूपये से अधिक का उपकरण प्रदान किया गया। जिसमें 10 प्रोपअप बिस्र, 5 ऑक्सिजन कॉन्सनटेंटर, 10 जम्बो सिलेण्डर टंाली, 20 ऑक्सिजन मास्क हाई कान्सनटेंटर व अन्य उपकरणों को प्रदान कर समाज स ेवा में अपनी भागीदारी व शासन क े साथ क ंधे से क ंधा मिलाकर कार्य  करने की प्रतिबध्दता को जताया। इन आवश्यक उपकरणों के प्रदान करने क े पहल को शासन द्वारा काफी प्रश ंसा की गयी।

इस अवसर पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत विरेन्द्र जयसवाल, धरसींवा के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकाश अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, सारडा इनर्जी एण्ड मिनिरल्स लिमिटेड  के एच. आर. प्रमुख वी. टी. नायडू व सुरक्षा विभाग प्रमुख अमित मिश्रा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news